अभिनव शिक्षण समूह करेगा हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान 2021 का आयोजन
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ को हरा भरा बनाने व लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान 2021 जुलाई के प्रथम सप्ताह को मनाए जा रहे हैं,जिसमें शिक्षक शिक्षकाओ द्वारा यह अभियान 1 जुलाई 2021 से 7 जुलाई 2021 तक चलाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के कोई भी वर्ग के लोग इस अभियान में जुड़ सकते हैं,इस अभियान में भाग लेने वाले लोगों को एक-एक वृक्षारोपण करते हुए सेल्फी लेकर फोटो गूगल फॉर्म के द्वारा सबमिट करना है और एक संकल्प लेना है कि उस पौधा का संरक्षण जीवन पर्यंत करना है और साथ ही साथ लोगों को एक-एक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करना है।जो प्रतिभागी इस अभियान में भाग लेते हैं उन्हें एक अभिनव शिक्षण समूह सक्ति जांजगीर के द्वारा एक आकर्षक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय शिक्षक / शिक्षिकाए पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप शास. प्राथ. वि. सकरेली बा.सहनू प्रसाद निषाद शास. पूर्व माध्य. विद्यालय साराडीह विजय कुमार दिवाकर शास. पूर्व. माध्य. वि. टेमर, वेदप्रकाश दिवाकर शास. पूर्व माध्य. वि. सकरेली बा.दीपक यादव शास. हाई स्कूल मड़वा ज्योति सक्सेना शास हाई स्कूल हिर्री प्रतिमा साहूजिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट शैलेंद्र कुमार भूमिजनशास प्राथ. शाला खर्री प्रीति गुप्ता,शास पूर्व माध्य. शाला साराडीह का योगदान अतुलनीय है।