कोरोना वैक्सीनेशन के बाद यदि आप कर रहे है पेन किलर( दर्दनिवारक) दवाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी की चेतावनी, कही ये बड़ी बात…
नई दिल्लीः कोरोना को खत्म करने के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. लोगों में टीकाकरण के बाद हल्का या मध्यम साइड-इफेक्ट्स बुखार, शरीर का दर्द होता है. ऐसे में आप दर्द को कम करने के लिए को दर्द निवारक दवा का इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके लिए घातक साबित हो सकता है. इससे वैक्सीन का असर प्रभावित हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वैक्सीन के आम साइड-इफेट्स जैसे हाथ की तकलीफ, सिर दर्द, थकान ज्यादातर मामलों में मामूली होते हैं. लेकिन एंटीथिस्टेमाइंस एलर्जी प्रतिक्रिया को कम कर सकते हैं. अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से चेक कराना चाहिए क्योंकि कुछ लोगों को एलर्जी प्रतिक्रिया के लिए एंटीथिस्टेमाइंस लेने की सलाह दी जा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से पहले पेन किलर लेने की कोई वजह नहीं है, क्योंकि ऐसी सूरत में उससे वैक्सीन का असर सीमित हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि संभावित साइड-इफेट्स की रोकथाम के लिए कोविड-19 वैक्सीन से पहले पेन किलर इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि इससे वैक्सीन का असर प्रभावित हो सकता है. ऐसे में अगर किसी को वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार, दर्द, सिर दर्द, मांसपेशी का दर्द होता है, तब क्या किया जाना चाहिए? विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, साइड-इफेट्स जैसे दर्द, बुखार, सिर दर्द या मांसपेशी के दर्द को काबू करने के लिए टीकाकरण के बाद पेन किलर या पैरासिटामोल का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन वैक्सीन लगवाने से पहले नहीं.
पेन किलर लेने की नहीं की जाती है सिफारिश
विश्व स्वास्थ्य संगठन का ये बयान कई फर्जी पोस्ट वायरल होने के बाद आया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक, वैक्सीन के संभावित साइड-इफेट्स से राहत के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से पहले पेन किलर लेने का सुझाव दिया गया है. एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “साइड-इफेट्स को रोकने के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से पहले पैरासिटामोल को लेने की नहीं सिफारिश की जाती है. हालांकि, साइड-इफेट्स जैसे सिर दर्द, बुखार, मांसपेशी का दर्द होने पर टीकाकरण के बाद पेन किलर या पैरासिटामोल आप ले सकते है।।