अपराधछत्तीसगढ़देशमध्य प्रदेशराज्यलाइफस्टाइलसंस्कृति

*खुले में मांस बेचना प्रतिबंधित होने के बावजूद टीवी चैनलों पर खुलेआम हो रहा विज्ञापन*

*खुले में मांस बेचना प्रतिबंधित होने के बावजूद टीवी चैनलों पर खुलेआम हो रहा विज्ञापन*

*भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने किया तीव्र विरोध*

*अनिल-अर्जुन कपूर से नाराज हुआ अहिंसक समाज, कड़े कानून बनाने की उठी मांग*


रायपुर। खुले में मांस बेचना प्रतिबंधित होने के बावजूद टीवी चैनलों पर अनिल-अर्जुन कपूर द्वारा खुलेआम मांस विक्रय का विज्ञापन दिखाए जाने का भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव-2021 समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, महासचिव चन्द्रेश शाह, कोषाध्यक्ष सुशील कोचर ने तीव्र विरोध किया है. केंद्र सरकार द्वारा नियम लागू किया गया है कि खुले में मांस नहीं बेचा जा सकता है, लेकिन इन दिनों देश में मांस की बिक्री बढ़ाने के लिए खुलेआम विज्ञापन हो रहा है. इससे अहिंसक समाज के लोगों की भावना को ठेस पहुंच रही है. घर-घर में महिलाएं सोनी टीवी और स्टार प्लस पर पारिवारिक सीरियल देखती हैं. इन सीरियल के ब्रेक के समय इन दिनों कुछ ऐसे विज्ञापन देखाए जा रहे हैं, जिनसे जैन समाज व अन्य अहिंसक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. एक नानवेज बेचने वाली कंपनी का यह विज्ञापन फिल्म कलाकर अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर कर रहे हैं. जिसमें यह दिखाया जाता है कि दोनों कलाकर हाथ में मांस लेकर उसे खाने के लिए प्रेरित करते हैं. इस विज्ञापन को इन दिनों लगातार टीवी पर दिखाया जा रहा है. जिससे जैन व अन्य अहिंसक समाजजन काफी नाराज हैं और वे इसका तीव्र विरोध कर रहे हैं.
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, महासचिव चन्द्रेश शाह ने कहा है कि यह हमारे धर्म सिद्धांत के खिलाफ हो रहा है. शुद्ध सात्विक भोजन के लिए पहचाने जाने वाले जैन समाज की धार्मिक भावनाएं इस तरह के विज्ञापन से आहत हो रही हैं. अहिंसा प्रधान जैन समाज को ऐसे विज्ञापन के प्रदर्शन से सीधे-सीधे ठेस पहुंच रही है और यह युवाओं में हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है.
मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने कहा कि केंद्र सरकार को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए अन्यथा जैन समाज द्वारा इसके विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button