डॉक्टर्स डे के मौके पर लायनेस क्लब की शक्ति इकाई ने किया शहर के सेवानिवृत्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीडी मिश्रा का सम्मान
शक्ति शहर में पांच दशकों से सरकारी सेवा से रिटायर होकर निजी चिकित्सा सेवा दे रहे हैं डॉक्टर दीनदयाल मिश्रा
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-लायनेस क्लब की शक्ति इकाई द्वारा 1 जुलाई को विश्व में डॉक्टर्स डे के मौके पर सक्ती शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवानिवृत्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीडी मिश्रा का उनके निवास पर पहुंचकर शाल श्रीफल एवं बुके भेंट कर सम्मान किया गया, इस दौरान लायनेस क्लब शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शालू पाहवा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता नायक, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू जायसवाल, वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती विजय यशवंत जायसवाल, श्रीमती साहू जी, सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे, इस अवसर पर लायनेस क्लब के पदाधिकारी सदस्यों ने डॉक्टर डीडी मिश्रा की विगत लगभग 5 दशकों से शक्ति शहर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि डॉक्टर मिश्रा ने प्रारंभ से ही अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले से ही यहां शहर में शासकीय चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देकर यहीं से सेवानिवृत्त हुए तथा सेवानिवृत्त होने के बाद विगत लगभग 2 दशकों से शक्ति शहर में ही परिवार के साथ रहकर लोगों को चिकित्सा सेवा दे रहे हैं, तथा डॉक्टर डीडी मिश्रा की इन सेवाओं से हम सभी शहरवासी अभिभूत हैं, एवं आज डॉक्टर्स डे के मौके पर लायनेस क्लब उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है, लायनेस क्लब द्वारा सम्मान किए जाने पर डॉक्टर डीडी मिश्रा ने भी हृदय से सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि लायनेस क्लब ने यह जो पहल की है निश्चित रूप से यह प्रशंसनीय है, तथा चिकित्सक की सेवाओं को यदि सम्मान मिलता है तो निश्चित रूप से चिकित्सक का भी हौसला और अधिक बढ़ता है, एवं वह अपनी जिम्मेदारियों को सजगता के साथ निर्वहन करते हैं