छत्तीसगढ़देशराज्य

BREAKING : गोंडवाना स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से दौड़ेगी पटरी पर…. देखे समय सारणी

रायपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा के क्रम में निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन के मध्य एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02410 निज़ामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 5 जुलाई से चलेगी। विपरीत दिशा से गाड़ी संख्या 02409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 7 जुलाई से चलेगी।

यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 4 सामान्य, 6 स्लीपर, 6 एसी-III तथा 02 एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। रेलवे ने इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी जारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button