दो बार वर्ल्ड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले विंटर ओलंपियन एलेक्स पुलिन की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड एलीडे व्लुग ने अपना बच्चा पैदा करने की इच्छा जाहिर करते हुए डॉक्टरों से एलेक्स के शरीर से स्पर्म प्राप्त करने के लिए कहा और एक साल बाद उसने अपनी गर्भावस्था की पुष्टि की है। डेड बॉडी से स्पर्म निकाला। अक्टूबर में डिलीवरी होगी। कहा एलेक्स का बच्चा मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।
एलीडे ने कहा कि मैं एलेक्स को बहुत मिस करती हूं लेकिन कम से कम मेरे पास उसका बच्चा है और ये मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा। पिछले एक साल में मेरे साथ जो भी हुआ है, उस पर मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। एलीडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म करते हुए एक पोस्ट किया है।
‘हमारा बच्चा अक्तूबर में आ रहा है। मैं और एलेक्स पिछले कुछ सालों से बच्चे की तैयारियां कर रहे थे। मेरे लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण दौर रहा लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे बताया जिस समय एलेक्स की मौत हुई उस दौरान हम चाहते थे कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं। काफी समय से हम एक बेबी प्लान कर रहे थे और इसके लिए हम आईवीएफ तकनीक पर भी सोच-विचार कर रहे थे।’
ओलंपियन एलेक्स पुलिन की साल 2020 में एक हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने एलेक्स के मरने के 24 घंटों बाद स्पर्म कलेक्ट किया था और अब वो एलेक्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, एलीडे व्लुग ने घोषणा की है कि अक्टूबर में उसकी डिलीवरी होनी वाली है और यह भी खुलासा किया कि दंपति सालों से एक बच्चे का सपना देख रहे थे। उन्होंने कई शानदार तस्वीरों में अपना बेबी बंप भी दिखाया।
Back to top button