IND vs ENG : टेस्ट क्रिकेट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये ओपनर बल्लेबाज हुआ पहले टेस्ट से हुए बाहर …ये है कारण
नई दिल्लीः टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज (India vs England) से पहले बड़ा झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट के कारण शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि अभी टेस्ट सीरीज शुरू होने में एक महीने से अधिक का समय बचा है. शुभमन का प्रदर्शन पिछली इंग्लैंड सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा नहीं रहा था. उन पर उंगली भी उठ रही थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभगन गिल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनकी चोट के नेचर को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है. पिंडली, हैमस्ट्रिंग की चोट से शायद वे परेशान हैं. लेकिन वे लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. हालांकि वे स्वदेश नहीं लौटेंगे और टीम के साथ बने रहेंगे. उनके टेस्ट सीरीज के दौरान फिट होने की संभावना है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फेल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शुभमन गिल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि फाइनल में फेल होने के कारण शुभमन को पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिलना मुश्किल है. हालांकि टीम इंडिया को इससे अधिक परेशानी होगी. मयंक अग्रवाल या केएल राहुल को जगह मिल सकती है.
खिलाड़ी अभी ब्रेक पर हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक दिया गया है. खिलाड़ी 14 जुलाई को एकत्रित होंगे. इसके बाद इंट्रा स्क्वॉयड के मुकाबले खेले जाएंगे. पांच मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है. 2018 में टीम इंडिया काे इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. इस पर विराट कोहली अपनी कप्तानी में पुरानी हार का बदला लेना चाहेंगे. सबसे ज्यादा नजर चेतेश्वर पुजारा पर होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वे एक भी शतक नहीं लगा सके थे.