जिला भाजपा जांजगीर चाम्पा द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 6 जुलाई को नगझर में होंगे वृक्षारोपण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे
सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे मालखरौदा मंडल के ग्राम नगझर में मनाया जायेगा। भाजपा का जिला स्तरीय यह कार्यक्रम नगझर के नया मंदिर परिसर में होगा जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी होगी, उसके पश्चात वृक्षारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद गुहाराम अजगल्ले , विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, विधायक सौरव सिंह , भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा , भाजपा के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व सांसद समेत भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में 1000 पौधे लगाने की योजना है । प्रत्येक उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा एक एक पौधे अनिवार्य रूप लगाया जाना पार्टी ने तय किया है,ज्ञातव्य है कि 23 जून को जिला भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मनाया गया था और जिला अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया था। तब से लेकर 6 जुलाई तक पार्टी ने वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया जाना है। और इस दौरान अब तक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में 2000 से अधिक पौधे लगाया जा चुका है ।