छत्तीसगढ़मध्य प्रदेशराज्यलाइफस्टाइल

सुनील फाटक प्रांतपाल एवं अखिल मिश्र महासचिव,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के रोटरी क्लबों की कमान संभालेंगे

सुनील फाटक प्रांतपाल एवं अखिल मिश्र महासचिव,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के रोटरी क्लबों की कमान संभालेंगे

सक्ती से संवादाता कन्हैया गोयल की ख़बर

सक्ती-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के रोटरी क्लबों का नेतृत्व प्रांतपाल के रूप में सुनील फाटक तथा महासचिव के दायित्व में अखिल मिश्र आगामी 1 वर्ष के लिए सम्हालेंगे। भारतवर्ष की रोटरी के लिए यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि रोटरी सत्र 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 के रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकाता भारत से ही शेखर मेहता हैं जिनके नेतृत्व में विश्व की संपूर्ण रोटरी कार्य करेगी। भारत सदस्यता के संदर्भ में विश्व में दूसरे स्थान पर है एवं आगामी सत्र में पहले पायदान पर पहुंचाने का संकल्प लेने वाले शेखर मेहता जी ने “ईच वन ब्रिंग वन” का दृष्टिकोण देकर सदस्यता अभिवृद्धि का लक्ष्य रखा है जिसके लिए तीनों राज्यों में 25 नए क्लबों का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोटरी में जोड़ा जावेगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रोटरी द्वारा बड़े प्रोजेक्ट लगाने का तय किया गया है। रोटरी क्लब जबलपुर साउथ के प्राथमिक सदस्य के रूप में तीनों राज्यों के सर्वोच्च पद पर आसीन होते हुए आप दोनों ने रोटरी के मूल वाक्य “स्वयं से परे सेवा” को ही सर्वोपरि रख सत्र के ध्येय वाक्य “सेवा से बदलें जीवन” ” Serve to Change Lives” को यथार्थ में चरितार्थ करने का दृढ़ निश्चय करते हुए चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य को प्राथमिकता बताया। राज्यसभा सांसद पूर्व प्रांतपाल विवेक तंखा, एस पी चतुर्वेदी, सुभाष साहू, शशि वरवंडकर, राकेश चतुर्वेदी, राकेश दवे, मेजर दीपक मेहता, रंजीत सिंग सैनी, शशांक रस्तोगी, सुबोध टोले आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं,साथ ही रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स की नवनियुक्त अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल,
पूर्व अध्यक्ष श्रीमत्ती शिल्पी चौधरी
चार्टर्ड अध्यक्ष प्रेरणा सुराना ने भी बधाई दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button