मनेन्द्रगढ़। शराबबंदी के सवाल को अनसुना करने पर मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है।
मनेन्द्रगढ़ पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत नेकहा कि “मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे”, शराबबंदी के सवाल को अनसुना क्यों करेंगे ।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरकार ने कमेटी बनाई हुई है । विपक्ष के लोग बैठक में नहीं आते हैं।