RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर में ग्राहकों को VIP रोड स्थित कैफे में परोस रहे थे अवैध रूप से शराब, संचालक व मैनेजर हुए गिरफ्तार
रायपुर। कैफे में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापामारकर 6 बॉटल अंग्रेजी शराब तथा 6 बॉटल बीयर जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 30 जून को रात 10.40 बजे एफआईपीएफ कैफे फुण्डहर में अवैध रुप से ग्राहकों को शराब परोसने की सूचना मिलने छापामारकर घेराबंदी कर संचालक व मैनेजर को घेराबंदी कर रेड किया जो अपने कैफे मे अवैध रूप से शराब तथा बियर को बेचकर पिला रहा था। जिसे नाम पता पूछने पर वह अपना नाम तारीक खान पिता मोहम्मद सईद खान उम्र 39 वर्ष निवासी रिद्धि सिद्धि कालोनी म.नं.- 06, अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर का बताया। पुलिस को देखकर कैफे मे शराब सेवन करने वाले लडके भाग गये। आरोपी तारीक खान के कब्जे से चिवास रिगल 02 बाटल, सुला बुट 01 बाटल, अबस्लुट वोडका 01 बाटल, दो बाटल चिवास रिगल शीशी में100-100 एमएल विदेशी मदिरा, बटवाईजर मैग्नम 04 बाटल तथा बटवाईजर प्रीमियम किंग आफ बियर 02 बाटल कुल 7.100 बल्क लीटर कीमती कुल 15120/- रूपये को जब्त कर गवाहो के समक्ष सील बंद कर पुलिस कब्जा में लिया गया। कैफे संचालक एवं मैनेजर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्रवाई की हिरासत में लिया गया है।