गायत्री शक्ति पीठ परिवार शक्ति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के नाम उनके विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल को सौंपा पूर्ण शराबबंदी करने ज्ञापन
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर धार्मिक संस्थाएं भी आने लगी आगे
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- शक्ति अंचल की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था गायत्री शक्तिपीठ द्वारा 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ चरणदास महंत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल को एक ज्ञापन प्रेषित कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने की बात कही है, तथा गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों द्वारा प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि आप शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 विधायकों के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं, तथा पूरे प्रदेश में जन भावनाओं को देखते हुए वर्तमान समय में पूर्ण शराबबंदी किए जाने की अति आवश्यकता महसूस हो रही है,आज प्रदेश में जिस तरह से शराब की बिक्री के कारण लोगों के घर उजड़ रहे हैं, एवं लोग नशे के आदी हो रहे हैं, इन सभी बातों को देखते हुए तथा प्रदेश के करोड़ों लोगों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा सत्र जो होना है इस सत्र में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आवश्यक सकारात्मक पहल करें, जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा सके,गायत्री शक्ति पीठ परिवार द्वारा प्रेषित ज्ञापन पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वह गायत्री शक्ति पीठ परिवार के सदस्यों की जन भावनाओं को देखते हुए उनके ज्ञापन को ससम्मान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत तक पहुंचाएंगे एवं उनसे आग्रह करेंगे कि गायत्री शक्तिपीठ द्वारा की गई मांग को यथासंभव पहल करें, तथा 3 जुलाई को गायत्री शक्ति पीठ परिवार द्वारा प्रेषित विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन में राजकुमार पटेल, भगत राम साहू, प्रेमचंद श्रीवास्तव, भोज राम साहू, ओमप्रकाश देवांगन, हीरानंद साहू,अरविंद धर, श्रीमती भगवती साहू एवं श्रीमती गीता पटेल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे