जांजगीर-चांपा जिले के डीपीओ एवं डीएमसी ने किया मोहल्ला साक्षरता क्लास का अवलोकन
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत प्रोढ़ शिक्षार्थियों की मोहल्ला साक्षरता क्लास 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ करने राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में संतोष कश्यप डीपीओ साक्षरता मिशन एवं डीएमसी एम एल ब्रह्मणी राजीव गांधी शिक्षा मिशन के द्वारा सक्ति विकासखंड अंतर्गत सकरेली बा. में कुमारी निर्मला साहू एवं श्रीमती गंगा द्वारा संचालित किए जा रहे मोहल्ला साक्षरता क्लास का हेलो कान किया गया l श्री कश्यप ने कक्षा में उपस्थित शिक्षार्थियों से परिचय प्राप्त कर साक्षरता का महत्व के बारे में बताया और मोहल्ला साक्षरता क्लास में अनियमित उपस्थित होकर पठन-पाठन के लिए शिक्षार्थियों को प्रेरित किया l मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र कश्यप एवं ग्राम प्रभारी वेद प्रकाश दिवाकर को सभी अनुदेशकों एवं शिक्षार्थियों के फोटो पीएलए ऐप में अपलोड कराने एवं सभी साक्षरता केंद्र शीघ्र प्रारंभ कराने निर्देशित किया गया इसके पश्चात ग्राम पंचायत लवसरा में अनुदेशक प्रियंका यादव, यमुना यादव, रामशिला साहू, सुनैना यादव, ममता कुमारी, नंदनी चौहान, पुष्पा पटेल, गायत्री साहू को फोटो अपलोडिंग में आ रही समस्या का निराकरण किया गया एवं शिक्षार्थियों से शीघ्र संपर्क कर मोहल्ला साक्षरता कक्षा में पठन-पाठन प्रारंभ करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया गया l निरिक्षण के दौरान लवसरा वार्ड पंच हरप्रसाद लेखपाल सुनील पटेल एवं शिवशंकर यादव उपस्थित थे l