बेहद अजीब मामला: युवक को सेक्स करते वक़्त उसके प्राइवेट पार्ट में हुआ तीन सेंटीमीटर का फ्रैक्चर…विश्व का ऐसा पहला मामला.. बड़े बड़े डॉक्टर भी हैरान…
नई दिल्ली/ ब्रिटेन में एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से जुड़ा एक ऐसा केस सामने आया है जिसे लेकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं. दरअसल सेक्स के दौरान इस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट तीन सेंटीमीटर फ्रैक्चर हो गया. अब तक सामने आए सभी केसेस में ये फ्रैक्चर हॉरिजॉन्टल तरीके से होता था पर ये पहला ऐसा मामला है जब प्राइवेट पार्ट वर्टिकल तरीके से फ्रैक्चर हुआ है.
गौरतलब है कि पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में कोई हड्डी नहीं होती है लेकिन इनमें क्रैक आने की संभावना रहती है.
इस शख्स का केस ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपा है. डॉक्टर्स ने कहा कि इससे पहले जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें प्राइवेट पार्ट के फ्रैक्चर हमेशा हॉरिजॉन्टल ही रहे हैं
लेकिन इस बार tunica albuginea में समस्या देखने को मिली है.
ये इरेक्टाइल टिशू के आसपास एक ऐसी प्रोटेक्टिव लेयर होती है जो इस हिस्से में ब्लड पहुंचाने का काम करती है. डॉक्टर्स ने हालांकि इस पर बात नहीं की है कि ये व्यक्ति सेक्स के दौरान किस पोजीशन में था
इस मामले में यूरोलॉजिस्ट्स का कहना है कि प्राइवेट पार्ट के फ्रैक्चर के 88 फीसदी मामले सेक्स के दौरान होते हैं. प्राइवेट पार्ट के ब्रेक होने के कुछ और भी कारण है जिनमें अत्यधिक मास्टरबेशन और सोने के दौरान एक खास पोजीशन को भी जिम्मेदार माना गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल ईस्ट देशों में होने वाली प्रैक्टिस तकानदन से भी ये समस्या आ सकती है. डॉक्टर्स का कहना है कि आमतौर पर हॉरिजॉन्टल फ्रैक्चर के केस में क्रैक की आवाज होती है लेकिन इस मरीज के केस में ऐसा नहीं था और फ्रैक्चर के दौरान कोई आवाज नहीं सुनाई दी।।