ये क्या हुआ: मेरा बेटा तुम्हारी लड़की से शादी करेगा..तुम्हे जो करना है कर लो, लड़के वालों ने बेइज्जत करके भगा दिया युवती के परिजनों को
भागलपुर: जिले के एक गांव से शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कोचिंग पढ़ाने वाला एक शिक्षक अपनी ही छात्रा से इश्क लड़ा बैठा। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन घर वालों के डर से दोनों घर से भाग गए। मामले में छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि छात्रा की उम्र 18 साल बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पीरपैंती थाना में शेरमारी गांव का है, जहां 27 जून की रात्रि छात्रा के घर वाले सो रहे थे। इसी दौरान छात्रा चुपके से घर से निकल गई और शिक्षक के साथ फरार हो गई। वहीं, जब परिजनों ने सुबह छात्रा का कमरा देखा तो उनकी बेटी नदारद थी, जिसके बाद उन्होंने छात्रा की तलाश की। छात्रा की खेजबीन के दौरान परिजन शिक्षक के घर पहुंचे, जहां शिक्षक के माता पिता ने बताया कि मेरा बेटा ही तुम्हारी लड़की को लेकर गया है, वह उससे शादी करेगा तुम्हे जो करना है कर लो।
वहीं, छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए कहा है कि उसकी बेटी जो इंटर पास है, जिसके पास वह कोचिंग पढ़ने जाती थी वही उसे शादी करने की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिक्षक के परिजनों ने भी बेटी के पूछने पर उसे धमकाया।