रोटरी क्लब आप बिलासपुर क्वीन्स ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रतनपुर क्षेत्र में बांटे 1000 सुरक्षा मास्क
क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष रोटरीयन अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में एक मास्क अनेक जिंदगी कार्यक्रम का हुआ आगाज
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- वर्तमान समय में पूरे देश में जहां कोविड संक्रमण को देखते हुए तीसरी लहर के अंदेशों के मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षा मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है, तो इसी श्रृंखला में पूरे देश में स्वयंसेवी, सामाजिक एवं अन्य संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर प्रशासन के कार्यों में अपना सहयोग दे रही है,वही प्रदेश के संस्कारधानी बिलासपुर में पुलिस ने “मास्क उप” बिलासपुर अभियान चलाकर लोगों में जागरुकता लाने की नई पहल की,1 मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत 03 जुलाई शनिवार को हुई। अभियान में पुलिस के साथ जुड़ कर रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने लगभाग 1000 मास्क रतनपुर नगर में निशुल्क बांटे। क्वीन्स ने मास्क की उपयोगिता बताई और सभी को मास्क लगाकर रहने एवं आसपास के लोगों को जागरुक करने की बात भी कहीं। क्वीन्स ने व्यापारी संघ के सुभाष जी और टीआई सर का भी सम्मान किया।अभियान में अध्यक्ष रोटेरियन अर्चना अग्रवाल , भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शिल्पी चौधरी ,रोटेरियन मनीषा जायसवाल ,रोटेरियन वंदना सिंह, रोटेरियन शम्मा सिंह और रोटेरियन अरुणा अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे