शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सोठी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की जनभागीदारी समिति की संपन्न हुई बैठक
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सोंठी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय के प्रधान पाठक हीरानंद साहू, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती संगीता साहू, प्रधान पाठक श्रीमती पूनम साहू संकुल प्रभारी तथा ग्राम पंचायत सोंठी की सरपंच श्रीमती चंचला डेंसिल, जनपद पंचायत के सदस्य अशोक यादव, ग्राम पंचायत के सचिव रामनारायण सिदार, शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश देवांगन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे, इस दौरान शाला विकास समिति की बैठक में जनपद सदस्य अशोक यादव ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 काल को देखते हुए स्कूलों में अध्यापन का कार्य बंद पड़ा हुआ है,तथा ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग अध्यापन कार्य करा रहा है, एवं यथासंभव हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि ग्रामीण इलाकों में बच्चों को गांव के चौक- चौराहों में या सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर अध्यापन कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी अच्छा रहे इस दिशा में हमें प्रयास करना चाहिए बैठक के दौरान शाला विकास समिति की बैठक में प्रधान पाठक एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश देवांगन ने भी अपने सुझाव विद्यालय के विकास के संबंध में दिए तथा बैठक के दौरान विस्तार पूर्वक चर्चा की गई