छत्तीसगढ़राजनीति

शिवसैनिकों की मासिक बैठक सम्पन्न, 5 दिवसीय आवाशीय प्रशिक्षण शिविर किये जाने पर लिया गया निर्णय

शिवसैनिकों की मासिक बैठक सम्पन्न, 5 दिवसीय आवाशीय प्रशिक्षण शिविर किये जाने पर लिया गया निर्णय

जांजगीर चाम्पा।। शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत की अध्यक्षता में जिले के समस्त जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी व शिवसैनिकों की मासिक बैठक जिला कार्यालय जांजगीर में लिया गया। जिसमें पूर्व में जनहित के मांगों व समस्याओं पर सौंपी गई ज्ञापन पर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने की वजह से अतिशीघ्र जिला स्तरीय उग्र आंदोलन करने पर विस्तृत चर्चा कर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात पेट्रोल, डीजल व रसोई गैंस के मूल्य वृद्धि के विरोध में जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए ब्लॉक प्रभारियों को निर्देशित किया गया। ततपश्चात संगठनात्मक विषयों पर चर्चा किया गया। साथ ही आगामी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय आवाशीय प्रशिक्षण शिविर में सभी ब्लॉक से 15-15 शिवसैनिकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने पर सहमति बनी। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश पदाधिकारी सहित विभिन्न जिला के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी प्रशिक्षण देने शामिल होंगे। जिनके स्वागत व आयोजन के तैयारी के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मासिक बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत, जिला सचिव दिलेश्वर विश्वकर्मा, जिलासचिव ईश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर बरेठ, मालखरौदा ब्लॉक प्रभारी वेदप्रकाश पटेल, जैजैपुर ब्लॉक प्रभारी हीरा लाल पात्रे, नवागढ़ ब्लॉक प्रभारी अभिनय सिंह, पामगढ़ ब्लॉक प्रभारी दीपक यादव, नवागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष चैतुराम राज, सहित भीष्म नारायण वर्मा, हीरालाल यादव, सूरज हरवंश, रामशरण धीवर, असलम खान, महिलासेना से नजमा बी, वृहस्पति, देवंती सूर्यवंशी, लक्ष्मी बाई, शांति बाई सूर्यवंशी तथा अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला महासचिव चंदन धीवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button