सक्ती एनएच के बोरदा चौक में दुर्घटना से बचाव हेतु संकेतक बोर्ड होना जरूरी: सुरेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि
सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ती नगर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बोरदा चौक इन दिनों आवागमन के लिहाज से व्यस्ततम चौक बन गया है,
बोरदा चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग और राजकीय राजमार्ग दोनों एक दूसरे को परस्पर मिलते हैं तथा दोनों ही मुख्य मार्ग हैं जिनमें आवागमन असीमित होता है।
बोरदा चौक वर्तमान स्थिति में दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बन गया है, जिससे आए दिन बोरदा चौक पर छोटी बड़ी दुर्घटना घटित होती है। दुर्घटना से बचाव के लिए ना तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार का संकेतक बोर्ड लगाया गया है और ना ही राजकीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार का संकेतक बोर्ड या गतिरोधक बनाया गया है,सक्ती नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने इस पर पहल करते हुए लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को पत्र लिखकर बोरदा चौक में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु संकेतक बोर्ड तथा गति अवरोधक बनाने की मांग की है,ज्ञात हो कि सुरेश अग्रवाल के द्वारा पूर्व में भी विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समय समय पर होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया था,मगर आज पर्यन्त दोनों ही विभागों के द्वारा कोई भी ठोस कार्य नहीं किया गया है