खेलछत्तीसगढ़देशराज्य

CRICKET : संन्यास के बाद ​मैदान में फिर वापसी करेगा टीम इंडिया के ये धाकड़ खिलाड़ी,

नईदिल्ली: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में संन्‍यास लेने वाले टीम इंडिया (Team India) के दिग्‍गज ऑलराउंडर ने फिर से मैदान पर वापसी करने का फैसला किया है. शुरुआत श्रीलंकाई जमीन से ही होगी जहां भारतीय क्रिकेट टीम   भी वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है. जिस धुरंधर खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं उसने बल्‍ले से तो दुनियाभर के मैदानों पर धूम मचाई ही है साथ ही उनकी गेंदों का जादू भी विपक्षी टीम के बल्‍लेबाजों के सिर चढ़कर बोला है. इंडियन प्रीमियर लीग में तो इस खिलाड़ी ने ऐसा ताबड़तोड़ शतक जड़ा था जिससे गेंदबाजों की रूह तक कांप गई थी. आइए, बताते हैं आपको कि आप किस बल्‍लेबाज को फिर से मैदान पर अपने बल्‍ले का जादू बिखेरते देखने वाले हैं.

 

 

दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर और आईपीएल में कई टीमों का हिस्‍सा रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं. उन्‍होंने जल्‍द ही शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के लिए खुद को रजिस्‍टर करा लिया है. सिर्फ यूसुफ ही नहीं कई और दिग्‍गज क्रिकेटरों ने इस लीग में खेलने के लिए अपनी सहमति दी है. यूसुफ पठान ने इसी साल फरवरी 2021 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया था. हालांकि इसके बाद यूसुफ ने रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में हिस्‍सा लिया था. तब इंडिया लेजेंड्स की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने धमाकेदार पारी से सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. अब एक बार फिर लंका प्रीमियर लीग में वो धूम मचाते दिखाई देंगे. यूसुफ के भाई इरफान पठान भी इस लीग में कैंडी टस्‍कर्स के लिए खेलते हैं. लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत जुलाई के अंत में होगी.

 

इन देशों के ये खिलाड़ी ले रहे लंका प्रीमियर लीग में हिस्‍सा

 

बांग्‍लादेश: तमीम इकबाल, मेहदी हसन मिराज, तस्‍किन अहमद, लिटन दास, सौम्‍य सरकार, महमूदुल्‍लाह.

ऑस्‍ट्रेलिया: उस्‍मान ख्‍वाजा, बेन डंक, कैलम फर्ग्‍युसन, जेम्‍स फॉकनेर और बेन कटिंग.

वेस्‍टइंडीज: निकोलस पूरन, शेल्‍डन कॉटरेल, रेयाद एमरिट, रवि रामपाल, ड्वेन स्मिथ, दिनेश रामदीन, जॉनसन चार्ल्‍स, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड.

पाकिस्‍तान: हारिस सोहैल, वकास मकसूद, मुहम्‍मद हसनैन, मोहम्‍मद इरफान, शोएब मकसूद, शान मसूद, अनवर अली और अम्‍माद बट.

साउथ अफ्रीका: राइली रोसोउ, डेविड वीज, जॉन ट्रेवर स्‍मट्स, मोर्ने मोर्कल, रासी वान डेर दुसैं, केशव महाराज, तबरेज शम्‍सी, हार्डस विल्‍जोएन.

अफगानिस्‍तान: असगर अफगान, मोहम्‍मद शहजाद, नजीबुल्‍लाह जादरान, नवीन उल हक, उस्‍मान शिनवारी, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, हजरतुल्‍लाह जजाई, कैस अहमद.नईदिल्ली: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में संन्‍यास लेने वाले टीम इंडिया (Team India) के दिग्‍गज ऑलराउंडर ने फिर से मैदान पर वापसी करने का फैसला किया है. शुरुआत श्रीलंकाई जमीन से ही होगी जहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है. जिस धुरंधर खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं उसने बल्‍ले से तो दुनियाभर के मैदानों पर धूम मचाई ही है साथ ही उनकी गेंदों का जादू भी विपक्षी टीम के बल्‍लेबाजों के सिर चढ़कर बोला है. इंडियन प्रीमियर लीग में तो इस खिलाड़ी ने ऐसा ताबड़तोड़ शतक जड़ा था जिससे गेंदबाजों की रूह तक कांप गई थी. आइए, बताते हैं आपको कि आप किस बल्‍लेबाज को फिर से मैदान पर अपने बल्‍ले का जादू बिखेरते देखने वाले हैं.

 

 

दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर और आईपीएल में कई टीमों का हिस्‍सा रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं. उन्‍होंने जल्‍द ही शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के लिए खुद को रजिस्‍टर करा लिया है. सिर्फ यूसुफ ही नहीं कई और दिग्‍गज क्रिकेटरों ने इस लीग में खेलने के लिए अपनी सहमति दी है. यूसुफ पठान ने इसी साल फरवरी 2021 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया था. हालांकि इसके बाद यूसुफ ने रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में हिस्‍सा लिया था. तब इंडिया लेजेंड्स की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने धमाकेदार पारी से सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. अब एक बार फिर लंका प्रीमियर लीग में वो धूम मचाते दिखाई देंगे. यूसुफ के भाई इरफान पठान भी इस लीग में कैंडी टस्‍कर्स के लिए खेलते हैं. लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत जुलाई के अंत में होगी.

 

इन देशों के ये खिलाड़ी ले रहे लंका प्रीमियर लीग में हिस्‍सा

 

बांग्‍लादेश: तमीम इकबाल, मेहदी हसन मिराज, तस्‍किन अहमद, लिटन दास, सौम्‍य सरकार, महमूदुल्‍लाह.

ऑस्‍ट्रेलिया: उस्‍मान ख्‍वाजा, बेन डंक, कैलम फर्ग्‍युसन, जेम्‍स फॉकनेर और बेन कटिंग.

वेस्‍टइंडीज: निकोलस पूरन, शेल्‍डन कॉटरेल, रेयाद एमरिट, रवि रामपाल, ड्वेन स्मिथ, दिनेश रामदीन, जॉनसन चार्ल्‍स, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड.

पाकिस्‍तान: हारिस सोहैल, वकास मकसूद, मुहम्‍मद हसनैन, मोहम्‍मद इरफान, शोएब मकसूद, शान मसूद, अनवर अली और अम्‍माद बट.

साउथ अफ्रीका: राइली रोसोउ, डेविड वीज, जॉन ट्रेवर स्‍मट्स, मोर्ने मोर्कल, रासी वान डेर दुसैं, केशव महाराज, तबरेज शम्‍सी, हार्डस विल्‍जोएन.

अफगानिस्‍तान: असगर अफगान, मोहम्‍मद शहजाद, नजीबुल्‍लाह जादरान, नवीन उल हक, उस्‍मान शिनवारी, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, हजरतुल्‍लाह जजाई, कैस अहमद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button