एम्स की छात्रा ने कल हास्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिलासपुर की रहने वाली साक्षी दुबे एम्स में पैरामेडिकल फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। छात्रा के शव के पास से एक पन्ने का सुसाईड नोट मिला है।
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। बताया जा रहा हैं कि, छात्रा शुक्रवार को एग्जाॅम दिलाकर शाम में अपने हास्टल लौटी थी। इसके बाद शाम में नास्ता करके वो अपने रूम में चली गयी।
रात में जब डिनर के लिए छात्रा कैंटिन में नहीं पहुंची तो अन्य छात्राएं उसके रूम में देखने गई। इस दौरान छात्रा के रूम का दरवाजा अंदर से लाॅक था, जिसके बाद छात्राओं ने खिड़की खोलकर अंदर झांक कर देखा तो छात्रा का शव फंदे पर लटका हुआ था।
घटना के बाद हास्टल के वार्डन ने इसकी जानकरी आमानाका पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर इसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दी। वहीँ पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है…साॅरी मैं जीने के लायक नहीं हूं, साॅरी मम्मी, साॅरी पापा, साॅरी दीदी…फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
वहीं इस मामले में आमानाका पुलिस ने बताया कि, सुसाइड नोट मिला है, पुलिस इस मामले में दो तीन एंगल से जांच कर रही है। मृतिका के मोबाइल काॅल डिटेल भी खंगाले जा रहे है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।