अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मैसूर शाखा ने की 4 जुलाई को महा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों को संरक्षण देने की दिशा में भी मैसूर इकाई करेगी सकारात्मक पहल-श्रीमती अंशु अग्रवाल अध्यक्ष
पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में वृक्षारोपण है नितांत आवश्यक- श्रीमती उषा केडिया संपादक एवं संस्थापक सदस्य मैसूर शाखा
मैसूर शाखा ने सेवाभावी चिकित्सकों का भी किया सम्मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कर्नाटक राज्य के अंतर्गत मैसूर शाखा ने 4 जुलाई को सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में मैसूर शाखा में महा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की, इस दौरान जहां मैसूर शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे, तो वही मैसूर शाखा के सदस्यों ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान शद्ध प्राण वायु सबका अधिकार है, और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है,तथा विगत कुछ दिनों में हमने अपने बहुत से परिचितों को ऑक्सीजन की कमी से तड़पते देखा है।आने वाले समय में हमें इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए अभी से प्रयत्न करने होंगे।क्यू ना हम अपने गांव,शहर और राज्यों में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करें,जिससे आने वाले समय में एक स्वस्थ पर्यावरण मिल सके,इसी योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मैसूर ने 4 जून 2021 रविवारके दिन वृक्ष लगाने का कार्यक्रम बनाया,जिसमे बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण करवा कर स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में एक सकारात्मक शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मैसूर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंशु अग्रवाल,उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा मोदी,सचिव श्रीमती दीपा जालूका,कोषाध्यक्ष बजरंग खेमका, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मैसूर शाखा की संस्थापक सदस्य एवं मासिक अग्र ज्योति पत्रिका की संपादिका श्रीमती उषा केडिया ,श्रीमती कुमुद खेमका ,श्रीमती सरोज चौखानी,सुभाष चौखानी अंकुर अग्रवाल , अनिल मोदी,राजीव केडिया ,अरूण जालुका , श्रीमती सुमन मित्तल श्रीमति संगीता पंसारी ,श्री मती विनीता बंसल, श्रीमती किरण मित्तल, विभोर जैन ,श्रीमती वर्षा जैन सहित काफी संख्या में मैसूर शाखा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे,कार्यक्रम मे डॉक्टर डे के अवसर पर सेवाभावी चिकित्सकों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया,सभी सदस्यों और उपस्थित व्यक्तियों को संस्था ने पौधे प्रदान किए जिससे की सभी लोग अपने आसपास पौधे लगाए और पर्यावरण स्वच्छ बनाए, मैसूर शाखा की सक्रियता एवं वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के शुभारंभ पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल कोलकाता ने भी दूरभाष के माध्यम से मैंसुर शाखा के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके इस कार्य के लिए साधुवाद दिया है,साथ ही राजकुमार मित्तल ने कहा है कि मैसूर शाखा ने आज एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में वृक्षारोपण को लेकर जो अपना प्रयास प्रारंभ किया है, निश्चित रूप से यह एक सकारात्मक पहल है