*कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी जेल दाखिल*
जांजगीर-चांपा/कोरबा ब्यूरो मनी टंडन:-
अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए कटघोरा थाना प्रभारी लखन लाल पटेल की दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन पर कटघोरा पुलिस द्वारा 33 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर मामले में संलिप्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है। वही कटघोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराज पटेल द्वारा अवैध जुआ, शराब, सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्री राम गोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों उनि पुहुप राम साहू, प्रआर. 337 धनंजय सिंह, प्रआर. 272 नरबद सिंह पैकरा, आर. 219 दीपक कश्यप, 485 सरोज पटेल, 878 राजा जगत, म.आर. 898 निर्मला तंवर के साथ मुखबीर की सूचना पर आरोपी महेश्वर सिंह के कब्जे से एक बीस लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में भरा हुआ लगभग 20 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रूपये एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक के दस लीटर वाले डिब्बा में भरा हुआ लगभग 10 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 रूपये जुमला शराब 30 लीटर, कीमती 3000 रूपये की जप्ती कार्यवाही की गई है आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 143/2021 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है एवं इसी अभियान के तहत ग्राम अमलडीहा में रेड कार्यवाही करने पर आरोपी रामचंद केंवट के कब्जे से दो प्लास्टिक के बाटल में भरा जुमला 03 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित अवैध महुआ शराब कीमती 300 रूपये की जप्ती कार्यवाही कर अपराध.क0 142/2021 धारा 34(1)क आबकारी अधिनियम की कार्यवाही किया गया है।।