“मेरा मास्क – मेरी जिम्मेदारी” बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये गए इस अभियान में उम्मीद फाउंडेशन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,
बिलासपुर/बिलासपुर पुलिस के सहयोग से उम्मीद फाउंडेशन की फाउंडर पिंकी मनीष अग्रवाल जे नेतृत्व में उनके साथ मिलकर नेहा शर्मा एवं भारती मोदी ने शनिचरी रपटा, सब्जी बाजार , हरदेव लाल मंदिर के पास मास्क जागरूकता अभियान चलाया , यहाँ लोगो मे जागरूकता की बहुत जरूरत थी , कोई मास्क पॉकेट में रखकर घूम रहा था तो किसी के पास था ही नही , हमारी टीम के समझाने पर लोग अपनी स्वेच्छा से मास्क के लिए आगे आये और हमसे मांग कर लिए, उम्मीद फाउंडेशन ने करीब 1500 मास्क बांटा, बिलासपुर पुलिस टीम को उनके इस अभियान एवं सहयोग के लिए साधुवाद ।।