*संसदीय सचिव एवँ विधायक विकास उपाध्याय की तत्परता से बड़ा हादसा टला,*
*बन्द दुकान में लगी भीषण आग को बुझाकर किया आग पर काबू*
रायपुर/ संसदीय सचिव एवँ विधायक विकास उपाध्याय अपने समर्थको के साथ विवाह कार्यक्रम में जाते समय मोहबाबाज़ार से हीरापुर रोड में अचानक लगी आग देख, आग पर काबू पाने खुद भिड़े और बंद दुकान में लगी भीषण आग को बुझाकर आग पर काबू पाया एवं तत्काल स्वयं फायर ब्रिगेड को फ़ोन करके इसकी सूचना दी।