अपराधएजुकेशनदेशराज्य

BIG BREAKING: कोचिंग क्लास से बढ़ी दोस्ती लिवइन रिलेशनशिप तक पहुंची,इस दौरान लगातार युवक ने बनाये शारिरीक सम्बंध भी,जब शादी की बात की तो प्रेमी ने गाली देकर भगाया, जुर्म दर्ज

BIG BREAKING: कोचिंग क्लास से बढ़ी दोस्ती लिवइन रिलेशनशिप तक पहुंची,इस दौरान लगातार युवक ने बनाये शारिरीक सम्बंध भी,जब शादी की बात की तो प्रेमी ने गाली देकर भगाया, जुर्म दर्ज

प्रयागराज/जिंदगी में कुछ बनने का सपना लेकर एक छात्रा ने अपना शहर छोड़ दिया। दूसरे शहर में जाकर उसने पढ़ाई शुरू की। छात्रा ने कोचिंग ज्वाइन की। इसी बीच एक युवक से छात्रा को प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों साथ-जीने मरने की कसमें खाने लगे। छात्रा ने यहीं पर एक कमरा किराए पर ले लिया और दोनों साथ रहने लगे। कई वषों तक दोनों लिवइन में रहे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। प्रेमी ने छात्रा से शादी का वादा किया। प्रेमी का जब छात्रा से मन भर गया तो वह उसे छोड़कर जाने लगा। छात्रा ने प्रेमी से शादी की बात कही तो उसने गाली देकर भगा दिया। इसके बाद छात्रा ने पुलिस के पास जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। हमीरपुर की रहने वाली युवती पांच साल पहले प्रयागराज आई थी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक कोचिंग में पढ़ाई के दौरान अनल श्रीवास्तव नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई।
अनल के कहने पर वह राजापुर में किराए पर कमरा लेकर लिव इन में रहने लगी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। छात्रा ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि अनल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि 28 जून 2021 को छात्रा अनल से मिलने उसके लॉज में गई थी जहां पर अनल ने उसको गाली देकर भगा दिया और कहा वह शादी नहीं करेगा। पीड़ित छात्रा वहां से लौट आई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केवल गाली देने का मुकदमा दर्ज किया है। कैंट पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button