RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर में शराब दुकान के पास मिली लावारिस लाश,मृतक का हाथ टूटा मिला,पुलिस जांच में जुटी
रायपुर/ राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब दूसरी लावारिस लाश मिलने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि गंज शराब दुकान के पास तेलघानी नाका चौक के नज़दीक लावारिस लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक का हाथ टूटा हुआ है व उसके हाथ पर पलस्तर बंधा हुआ है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि शव की अब तक पहचान नही हो पाई है, जिले के सभी थानों से गुम इंसान रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा, फिलहाल मौत के कारण अज्ञात है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शव पर किसी प्रकार के गहरे चोट के निशान नहीं पाए गए है, मृतक के मुँह से झांग निकला पाया गया है, मामला स्पष्ट नहीं है परंतु शराब या किसी और ज्वलनशील पदार्थ के सेवन का लग रहा है।