भाजपा जांजगीर-चांपा जिला कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई को जांजगीर में
जिले के प्रभारी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह तथा सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी रहेंगे प्रमुख रूप से उपस्थित
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला कार्य समिति की आवश्यक बैठक 10 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे से जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर चांपा में आयोजित की गई है,जिसमें मार्गदर्शन हेतु जांजगीर-चांपा जिला भाजपा के प्रभारी एवं बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह तथा सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, उक्तआशय की जानकारी देते हुए भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को आयोजित बैठक में भाजपा के जिला कार्य समिति के सभी सदस्यगण, मोर्चा- प्रकोष्ठओं के जिले के अध्यक्ष, संयोजक,सहसंयोजक गण, मंडलों के अध्यक्ष/ महामंत्री गण एवं मंडलों के प्रभारी/ सह प्रभारी को आमंत्रित किया गया है, तथा बैठक के दौरान आगंतुक पदाधिकारी गण संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे एवं मंडलों में पार्टी द्वारा संपादित कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे, भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने 10 जुलाई को आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में अपेक्षित सभी पदाधिकारी,सदस्यों को समय पर बैठक में अपने संबंधित मंडलों की जानकारी के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है