RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने दुकान में घुसकर की मारपीट,आरोपियों की तलाश जारी
रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुकाबिक पैसों की मांग को लेकर दुकान में घुसकर अपराधियों ने बेदम पिटाई की. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. पुलिस ने जानलेवा हमलावरों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर क्रिमिनल्स की तलाश कर रही है.
ये पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है. जहां मोहनिश देवांगन के साथ मामूली विवाद में आरोपी राजा डहरिया, गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, शाजिद खान नामक बदमाशों ने पैसों की मांग कर दुकान में घुसकर बेदम पिटाई की. जानलेवा हमला में पीड़ित के नाक और कान समेत कई जगह जख्म के निशान है।।