Sex Festival 2021 :कोरोनाकाल में भी हुआ सेक्स फेस्टिवल, 200 से ज्यादा जोड़े पहुंचे, एक टिकट 21 हजार की,लाइव सेक्स का आयोजन भी, देखिए तस्वीरें सेक्स फेस्टिवल की
Sex Festival 2021 :कोरोनाकाल में भी हुआ सेक्स फेस्टिवल, 200 से ज्यादा जोड़े पहुंचे, एक टिकट 21 हजार की,लाइव सेक्स का आयोजन भी, देखिए तस्वीरें सेक्स फेस्टिवल
ब्रिटेन/इंग्लैंड के लिंकनशायर में चार दिन तक चलने वाले सेक्स फेस्टिवल में शामिल होने के लिए 200 से ज्यादा कपल्स आ चुके हैं. साथ ही 300 कपल्स ने इसकी टिकट खरीदी है.
इंग्लैण्ड में कोरोना नियमों के तहत एक जगह पर सिर्फ 50 लोग इक्टठा हो सकते हैं लेकिन सेक्स फेस्टिवल की क्षमता को देखते हुए इसे कई भागों में बांट दिया गया है हालांकि कैम्पस एक ही रखा गया है लेकिन यह काफी एकड़ में फैला है. कोरोना रेस्ट्रिक्शन के बावजूद ये सेक्स फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है.
शुरूआत में खबर थी कि इसे कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन अब ड्रोन कैमरे से कैद तस्वीरों में साफ़ हुआ है कि इसका आयोजन किया जा रहा है. मैदान में लगे टेंट और कैंप में लोग रह रहे हैं. इस फेस्टिवल में कपल हिस्सा लेने आते हैं. चार दिन चलने वाले इस फेस्ट में कई तरह के इवेंट्स का आयोजन होता है. बदले में कपल को इसका टिकट लेना पड़ता है. इस बार इवेंट टिकट की प्राइस 21 हजार रुपए रखी गई है.
फेस्टिल में जहां डीनर, गीत संगीत, नाईट प्रोग्राम का आयोजन होता है वहीं प्रदर्शनी के रूप में लाइव सेक्स का आयोजन भी होता है. ऐसा ही एक वीडियो हमें भी मिला है लेकिन उसे दिखाया नही जा सकता. बहरहाल सारी दुनिया की नजर इस आयोजन पर टिकी है. हालांकि यह विवादित आयोजन है लेकिन उत्सुकता बनी रहती है।।