भाजपा डभरा मंडल ने खरसिया से डभरा एवं डभरा से चंद्रपुर की सड़क मरम्मत हेतु जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम डभरा को सौंपा ज्ञापन
सड़क की जर्जर स्थिति से आवागमन हो गया है दूभर-घासीराम अग्रवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा डभरा
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-जांजगीर-चांपा जिले के डभरा विकासखंड के डभरा से खरसिया व्हाया-देवरघटा एवं डभरा से चंद्रपुर व्याहा-सपोस मार्ग की जर्जर स्थिति के चलते इन दिनों आवागमन दूभर हो गया है, तथा उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे तथा बारिश के कारण कीचड़ से आम आदमी तथा दो पहिया वाहन चालकों के लिए तो उक्त मार्ग पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी डभरा मंडल के अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल के नेतृत्व में 7 जुलाई को जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी डभरा मंडल ने बताया है उपरोक्त दोनों मार्गों की जर्जर स्थिति को देखते हुए 1 सप्ताह के अंदर उक्त मार्ग की मरम्मत का कार्य करवाया जाए तथा मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण वाहन मालिकों को भी जहां आर्थिक क्षति हो रही है तो वहीं लोगों को खतरे का भी अंदेशा है, एवं यदि 1 सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य नहीं होता है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उक्त मार्ग की स्थिति को लेकर चक्का जाम करेंगे,ज्ञात हो कि डभरा से खरसिया और डभरा से चंद्रपुर रोड के मरम्मत हेतु जिलाधीश के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के माध्यम से 7 जुलाई को ज्ञापन सौंपने वालों घासीराम अग्रवाल मंडल अध्यक्ष डभरा, नेतराम चंद्रा जिला कार्यसमिति सदस्य, पूरन सरल जिला महामंत्री अनु जन जाति मोर्चा, दिनेश बरेठ वाट्सअप प्रमुख जिला प्रमुख मौजूद रहे