मुखर्जी जयंती पर भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के डभरा मंडल ने किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा मंडल द्वारा 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस अवसर पर डभरा मंडल द्वारा बूथ स्तर पर मुखर्जी जयंती मनाई गई तो वही डभरा मंडल के नेताओं ने बूथ स्तर पर जाकर लोगों को मुखर्जी जी के बारे में जानकारी दी, तथा 6 जुलाई को डभरा मंडल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जन्म दिवस पर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया,इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य नेतराम चंद्रा, अनु जाति मोर्चा के जिला महामंत्री पूरन सरल, सोशल मीडिया व्हाट्सअप प्रमुख दिनेश बरेठ, अनु जाति मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, डॉक्टर धनवंतरी यादव, बूथ अध्यक्ष हेम प्रकाश , बाबूलाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा देवसर भवानी मंदिर परिसर में जामुन का वृक्षापोरण किया गया