श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा जांजगीर चाम्पा जिले का वृक्षारोपण एवम संगोष्ठी मालखरौदा मंडल के नगझर में हुआ सम्पन्न
भाजपा जिलाध्यक्ष के गृह ग्राम में आयोजित कार्यक्रम मे लोकतंत्र सेनानियों का भी किया गया सम्मान
सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती दिवस पर भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के गृह ग्राम नगझर मालखरौदा विकासखंड में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण महाअभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर जिले भर के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे, इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा के विधायक एवं जांजगीर-चांपा जिले के संगठन प्रभारी रजनीश सिंह
ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के बदौलत देश में एकता और अखंडता कायम है,कश्मीर से 370 हटाने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की बलि दे दी ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दूरदर्शी विद्वान शिक्षाविद एवं देशभक्त राजनीतिज्ञ थे, आज उनको नमन करते हुए उनकी याद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर रहे है,इस अवसर पर सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि, हम सबको मिलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अधूरे कार्य को पूरा करना है, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीति और सिद्धांत के कारण भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है,श्री अजगल्ले ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके आप लोगों ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है इससे पर्यावरण की शुद्धि के लिए यह बेहतर कार्य सिद्ध होगा,सभा को संबोधित करते हुए सौरभ सिंह विधायक अकलतरा विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियों पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं,वही कोरोना जैसे इस संकट में भी देश को बेहतर तरीके से संचालित कर रहे हैं, ऐसे अवसर पर वृक्षारोपण करना बहुत ही पुनीत कार्य है, भाजपा की सोच रचनात्मक है,संगठन ही सेवा है इस कार्यक्रम से भारतीय जनता पार्टी ने यह उदाहरण पेश किया है,सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए जो सपना देखा था उन सपना को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित हैं,
और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपनों को एक एक करके पूरा करने में लगी है,ऐसे में हमें अपने संगठन को मजबूत करके विभिन्न कार्यक्रम को सफल बना करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना है ,तभी देश मजबूत होगा जिसमें संगठन के जो भी कार्य बचा है उनको यथाशीघ्र पूरे किए जाएं, इस अवसर पर सबका स्वागत अभिनंदन करते हुए भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम जिला मुख्यालय में अधिकांश तौर पर होते रहे हैं, अब कार्यक्रमों का विकेंद्रीकरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर अंचल में भी करने का एक नया प्रयोग हम कर रहे हैं,और उसके तहत यह पहला कार्यक्रम है जो जिला मुख्यालय से इतने सुदूर ग्राम नगझर अंचल मे सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी,अपेक्षित जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित हैं, यह कार्यक्रम की सफलता को साबित करता है इसी तरह के कार्यक्रम जिला मुख्यालय में ही केंद्रित ना रखते हुए अन्य अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अन्य अन्य मंडलों में किया जाएगा उसकी तैयारी हमें करनी है,कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि जितने भी कार्यकर्ता आज इस कार्यक्रम में आए हैं सभी
एक-एक पौधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदानों को को स्मरणीय बनाने के लिए जरूर लगाएं,और साथ ही यह संकल्प लें कि आगे भी अपने गांव में मुहल्ले में पौधा का रोपण जरूर करेंगे,कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कार्यक्रम के सह प्रभारी घनश्याम साहू ने आभार प्रदर्शन किया,भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया,इस अवसर पर प्रीतम सिंह गवेल, गोविंद अग्रवाल, गुलाब सिंह चंदेल, प्रदीप शराफ, गगन जयपुरिया श्रीमती संतोषी सिंह ,श्रीमती कमलेश जांगड़े, श्रीमती उषा राठौर समेत महिला मोर्चा
युवा मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा,
किसान मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठ के संयोजक सहसंयोजक जिला के सभी पदाधिकारी मंडल के सभी अध्यक्ष महामंत्री समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे,कार्यक्रम के शुरुआत में ही जनसंघ के समय योगदान देने वाले संघर्ष करने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का,शाल और श्रीफल भेंट करके अतिथियों ने स्वागत और सम्मान किया,जिसमें
धनाराम भारद्वाज, दरबारी गवेल, कृष्ण कुमार चंद्रा, रमेश महंत, प्रदीप सराफ और ऐसे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आज जयंती के अवसर पर सम्मान किया गया,इसके पश्चात सैकड़ो की तादाद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया, भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के सभी 26 मंडलों में भी 6 जुलाई को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही वृक्षारोपण एवं सेवा ही संगठन के तहत अनेको कार्यक्रम मंडलों में किए गए तथा मंडलों से बूथ तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने तथा मोर्चा प्रकोष्ठ ओं के सदस्यों ने सक्रियता के साथ मुखर्जी जी की बातों को आम लोगों तक पहुंचाया एवं भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा जिले के निर्देशानुसार 6 जुलाई को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम वृहद रूप से संपन्न हुआ।