*श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में दादा गुरुदेवों की बड़ी पूजा कल*
रायपुर. श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा भैरव सोसायटी स्थित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज के शुभाशीर्वाद से शुक्रवार, 9 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दादा गुरुदेवों की अमावस्या की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया है. श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस प्रसंग पर लाभार्थी परिवारों द्वारा प्रभावना रखी गई है. बड़ी पूजा के लाभार्थी परिवार हैं- सुपौत्र रत्न प्राप्ति के उपलक्ष्य में महेन्द्र कुमार तरुण कुमार कोचर, श्रीमती सुवा बाई टीकमचंद बुरड़, स्व. जानी देवी स्मृति में मनोहर जयश्री पुगलीया, वर्धमान वैभव वर्तिका चोपड़ा, गुमानचंद कान्ति लाल झाबक ,संतोष-सरला बैद, बसंत जितेन्द्र नाहर व नीलमचंद डॉ. अंशुल बरड़िया परिवार.