BIG BREAKING:राज्य में पत्नी के चरित्र पर शक में पति ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या की, आरोपी पति फरार
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के ऋषि कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट (Wife Murder) उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी|
आरोपी प्रवीण के बड़े भाई रविंद्र ने बताया कि मकान के एक हिस्से में वो और दूसरे में उनका भाई प्रवीण रहता है. सोमवार को प्रवीण और उसकी पत्नी पायल के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें प्रवीण ने आगबबूला होकर पायल पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पायल की चीख सुनकर रविंद्र उसके कमरे में भागे-भागे आए तो वहां उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया. इसके बाद वो पायल को लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रविंद्र उसका शव लेकर घर वापस लौट आये. रविंद्र ने बताया कि प्रवीण और पायल के बीच झगड़े पहले भी होते थे. इससे पहले भी एक बार उन्होंने घायल पायल को अस्पताल में पहुंचाकर उसका इलाज करवाया था|
पायल और प्रवीण की ग्यारह साल पहले शादी हुई थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. तीनों बच्चे मां के शव के पास काफी देर तक बैठे रोते रहे| सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषि कॉलोनी में एक महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है, आरोपी प्रवीण अपनी पत्नी पायल पर शक करता था, और इसी शक के चलते उसने उसे चाकू से गोद दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अभी फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।