अपराधछत्तीसगढ़देशराजनीति

CG BREAKING: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहीद का नाम लेकर जान से मारने की धमकी, जमीन पर कब्जा करने का आरोप, इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में नाम सामने आया था

CG BREAKING: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहीद का नाम लेकर जान से मारने की धमकी, जमीन पर कब्जा करने का आरोप, इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में नाम सामने आया था


भिलाई। भिलाई दुर्ग में रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मो. शाहिद के खिलाफ पहले धारा 420 के तहत अपराध दर्ज हो चुका है। 2 युवको से आरोपी शाहिद ने करीब 5लाख रूपय की धोखाधड़ी की है। इसके बाद एक और मामला प्रकाश में आया। एक युवा कांग्रेस के नेता से ही आरोपी ने 11 लाख रुपए लिए और नही लौटाए। इसी प्रकार गत दिनों एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत थाने में हुई थी। मो. शाहिद कांग्रेस का युवा नेता है। जिसके लगातार फर्जी काम, धोखाधड़ी करने जैसे मामलों से सरकार की काफी किरकिरी हो रही।

ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। फहीम खान आ. स्व. युनुस खान,
शहंशाह खान आ. स्व. युनुस खान, दोनों निवासी कृष्णानगर, नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने रहने वालों ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी हसीबुद्दीन उर्फ शब्बू आ. स्व. अमीरुद्दीन और मुहीबुद्दीन उर्फ मोहिदा आ.स्व. अमीरुद्दीन दोनों निवासी- सेक्टर-6. गुरुवदारा के सामने, 1.एजाजूद्दीन वल्द स्व. अमीरुद्दीन,विवेकान्नद नगर, कोहका, 2. इमाम आ. जुम्मू , जमाल आ. जुम्मू भाई, दोनों प्रार्थी का सेक्टर-7 में रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी और अश्लील गलियां दी है।

बता दें कि आवेदकगणों के नाम से ग्राम-जुनवानी में रजिस्ट्रीशुदा जमीन है जिसका ख.नं. 601/2, रकबा 0.31 एकड है। यहाँ की अनावेदकगणों के भाई निजामुद्दीन द्वारा आवेदकगणों से जिसमें आवेदकगण के पिता मो. युनुस खान थे, व्यापार हेतु निजामुद्दीन के द्वारा जगह मांगी, आवेदकगणों व्दारा अपना झोपड़ा दे दिया गया, तथा आवेदकगण द्वारा कहा गया कि आप उक्त झोपड़े में व्यापार करो, जब हमें (आवेदकगण) आवश्यकता होगी, तब आप
अपना व्यापार अन्यत्र स्थान में कर देगाऔर उक्त झोपड़े से अपना समान खाली कर देगा, इसी बीच आवेदकगण के पिता युनुस खान की मृत्यु 30.03.2021 को कोरोना से हो गई, और निजामुद्दीन की भी मृत्यु हो गई।

उस समय निजामुदीन की कई कुर्सियां और समान वहाँ मौजूद थे, जिसे आवेदकगण व्दारा स्व. निजामुद्दीन के परिजनों अर्थात अनावेदकगणों को उक्त समान ले जाने कहा गया। यह कि निजामुद्दीन की मृत्यु के उपरान्त दिनांक 02.07.2021 को आवेदकगण अपनी बुजुर्ग माता के साथ उक्त झोपड़े के पास गए थे, आवेदकगणों ने समान उठाने के लिए कहा तो अनावेदकगण गुन्डागर्दी पर उतारू हो गये, तथा आठ-दस गुण्डों, जिसमें कि मुख्य रुप से जुल्फीकार सिद्दीकी, अताउल्ला खान मौके पर आये और मो. शाहिद (युवक कांग्रेस नेता) का नाम लेकर कई लोगों को बुलाकर धक्का
मुक्की कर जान से मारने की धमकी दिए, साथ ही जब आवेदक गण अपने घर वापस आने लगे तो रास्ता रोक कर मॉ-बहन की अशलील गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी दिए जिससे आवेदक गण दहशत में है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button