अपराधछत्तीसगढ़

RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई,बहुत बड़े सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़, रोजाना करोड़ों का सट्टा लगाने वाले 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित 18 गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई,बहुत बड़े सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़, रोजाना करोड़ों का सट्टा लगाने वाले 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित 18 गिरफ्तार

रायपुर: जुए-सट्टे के खिलाफ राजधानी पुलिस के अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत रायपुर के साइबर सेल तथा तेलीबांधा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 18 सटोरियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में 14 सटोरिये है बिहार के निवासी। इनके पास से लैपटाॅप, मोबाईल फोन, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस, 1,30,000 रूपए नकदी सहित करोड़ो रूपए के सट्टा का हिसाब जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जून को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति थाना तेलीबांधा क्षेत्र में चार पहिया वाहन में घुम-घुम कर सट्टा/जुआ का संचालन करते हुये संबंधितों को सट्टा/जुआ के रकम का चुकारा भी कर रहे है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम को सटोरियों की पतासाजी कर रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया। टीम ने मुखबीर के बताए वाहन व व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए वाहन को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार स्थित शीतला तालाब पास पकड़ा। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के पास जाकर देखने पर पाया गया कि 03 व्यक्ति वाहन के अंदर सवार थे जो लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन रखें हुये थे। टीम के सदस्यों को देखकर उक्त दोनों व्यक्ति लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन को तत्काल बंद कर दिये। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल एवं अनिल उर्फ अतुल अग्रवाल निवासी तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर बताया। टीम के सदस्यों ने उनके पास रखें लैपटाॅप व मोबाईल फोन को चेक किया तो पाया कि उनके द्वारा विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑनलाइन सट्टा/जुआ का संचालन किया जा रहा है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑनलाइन काटपत्ती, तीन पत्ती, क्रिकेट, हाकी, फुटबाल एवं अन्य स्पोट्र्स व चुनाव एक्जिट पोल में सट्टा/जुआ का संचालन करने के साथ ही बताया गया कि उनके द्वारा तरूण नगर सिविल लाईन में एक मकान को किराये में लेकर मकान में ऑनलाइन सट्टा/जुआ का संचालन किया जाता है। जिस पर टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर स्थित व्यक्तियों द्वारा बताये मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 15 व्यक्ति उपस्थित थे जो विभिन्न लैपटाॅप, मोबाईल फोन एवं विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईसों से विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑनलाइन सट्टा/जुआ का संचालन कर रहे थे। पकड़े गये सटोरियों में से 14 सटोरियों बिहार के है। पकड़े गये सटोरियों के मुख्य सरगना सौरभ एवं रवि निवासी भिलाई जिला दुर्ग है जो विदेश में बैठकर इस कारोबार का संचालन करते है। सौरभ एवं रवि के द्वारा अलग-अलग बैंकों में फर्जी खाते खोलकर ग्राहकों से रकम स्थानांतरित कराया जाता है तथा पकड़े गये सटोरियों को उनके हिस्से का रकम हवाला के माध्यम से दिया जाता है। सट्टे/जुआ का कारोबार रोजाना करोड़ों रूपये में रहता है। विदेश में बैठे सटोरिये सौरभ एवं रवि द्वारा फर्जी बैंक खातों में ज्यादा रकम आने पर रकम का आहरण कर खाता को बंद करा दिया जाता है तथा नया खाता खुलवाया जाता है।

आरोपियों के कब्जे से करोड़ो रूपये की सट्टा/जुआ का हिसाब तथा 04 नग लैपटाॅप कीमती 2,000,00/- रूपये, 34 नग मोबाईल फोन कीमती 4,10,000/- रूपये, विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईस, नगदी 1,30,000 रूपये, तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/13/डब्ल्यू/9335 कीमती 11,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 18,40,000/- रूपये जप्त किया गया। सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 252/21 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही सभी सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया। पूछताछ में कई बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है, खातों को सीजिंग करने की प्रक्रिया की जा रहीं है। सट्टा/जुआ/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

-विकास अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी मारवाड़ी मोहल्ला बेलगहना थाना बेलगहना जिला बिलासपुर हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-सचिन अग् उम्र 21 साल निवासी चन्दरपुर रोड़ बरमकेला बस स्टेण्ड के पास थाना बरमकेला जिला रायगढ़ हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-अनिल अग्रवाल उर्फ अतुल उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बस स्टैण्ड धरमजयगढ़ जिला रायगढ हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-दीपक कुमार मेहता पिता उम्र 24 साल निवासी ग्राम महुवा बाजार थाना बसनेही जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-राकेश कुमार सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोहरवा थाना सलखुवा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-हेमराज पिता दिलीप कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम दीनाचकला थाना पसरहा जिला खगड़िया (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-राकेश कुमार मेहता उम्र 19 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-अशोक कुमार मेहता उम्र 21 साल निवासी ग्राम मोहसंचक थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-मिथिलेस कुमार मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-खिलेश्वर नामदेव उम्र 39 साल निवासी गांधी चैक के पास जिला बलौदा बाजार हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-विक्की कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना बसनेई जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-सुड्डू कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-अजय कुमार मेहता म्र 23 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना बसनेई जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-सर्वेश कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम नभतोल थाना आलम नगर जिला मधेपुरा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-श्रीकांत कुमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम माली थाना बेलदोर जिला खगड़िया (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-श्रवण कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-पाण्डव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिसवा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
-हरिनंदन कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम नगोचिया थाना नगोचिया जिला भागलपुर (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर।
आरोपियों को पकड़ने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा, उपनिरीक्षक उमाशंकर राठौर थाना तेलीबांधा, साबयर सेल से प्र.आर. संदीप दीक्षित, सरफराज चिश्ती, आशीष त्रिवेदी, आर. आशीष राजपूत, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, लक्ष्मीनारायण साहू, धनेश्वर कुर्रे तथा थाना तेलीबांधा से आर. अमित सिन्हा एवं हेमंत गिलहरे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button