RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर में तेज रफ़्तार मर्सडीज चालक ने पुलिसकर्मी को दी धमकी, कहाँ चार दिन में कर दूंगा सस्पेंड, फिर हुआ ये
राजधानी रायपुर में अपने आप को किसी नेता या मंत्री का रिश्तेदार या दोस्त बताकर खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाना अब आम बात हो गई है। अगर कभी पुलिस किसी रसूखदार को रोक भी ले, तो कार्यवाही करने से पहले ही उन्हें सस्पेंड करवाने की धमकी मिल जाती है। ताजा मामला टाटीबंध चौक का है, जहां CG04-HV-9222 मर्सडीज कार को एक शख्त तेज रफ्तार से चलाने के साथ ही पुलिस का सायरन भी बजा रही था।
वहां गुजर रहे आम नागरिकों ने इसका विरोध करते हुए गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी चालक से पूछने पर उसने बताया कि वह मंत्री के दोस्त की गाड़ी चला रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक ट्रैफिक जवान वहां आ पहुंचा, ट्रैफिक जवान के पूछने पर ड्राइवर ने उसने मंत्री के दोस्त की गाड़ी होना बताया। लोगों के दबाव डालने पर पुलिसकर्मी कार सवार को थाने लेकर आया गया। दुबारा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कार चालक खुद को ड्राइवर बताने लगा और बोला कि कार भाजपा के एक बड़े नेता के दोस्त आदित्य प्रताप सिंह की है।
बस फिर क्या था इतना सुनने के बाद किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत उसका चालान काटने की नहीं हुई। इस घटना की सूचना गाड़ी मालिक आदित्य प्रताप को दी गई। इसके बाद तो हद ही हो गई, गाड़ी मलिक आदित्य ने उसकी गाड़ी का चालान काटने वाले पुलिसकर्मी को चार दिनों के अंदर सस्पेंड करवाने की धमकी दे दी