RAJDHANI BREAKING: राजधानी में बाजार को बंद करने का आदेश, 5-6 दुकानों को सील कर SDM ने की बड़ी कार्रवाई, नया आदेश जारी
नयी दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब लोग बेपरवाह हो गए। बाजारों में नियमों की अनदेखी हो रही है। जिसके चलते फिर से बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए मदनगीर बाजार को बंद रखने की अवधि को मंगलवार को बढ़ा दिया। एक दुकानदार ने बताया कि SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया है।
हौज खास एसडीएम (अनुमण्डल अधिकारी) कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, क्षेत्र में कोविड-19 के नियमों का पालन कैसे किया जाए, इस पर बाजार संघ मंगलवार तक विस्तृत योजना सौंपने में असफल रहे, इसलिए सात और आठ जुलाई को मदनगीर बाजार बंद रहेगा।
जिलाधिकारी (दक्षिण पूर्व) द्वारा जारी एक अन्य आदेश में कहा गया कि लाजपत नगर बाजार को बुधवार से खोलने की अनुमति दी गई है।।