रक्तदाता क्रांति समूह परिवार के 6 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर धरम ब्लड बैंक एवं रक्तदाता क्रांति समूह परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-आगामी 11 जुलाई को रक्तदान के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली संस्था रक्तदाता क्रांति समूह परिवार के 6वें स्थापना दिवस पर धरम ब्लड बैंक एवं रक्तदाता क्रांति समूह परिवार के संयुक्त तत्वाधान में सदर बाजार चाम्पा स्थित धरम ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के सदस्यों ने लोगों को अधिक से अधिक इस शिविर में भागीदारी कर रक्तदान करने हेतु अपील की, रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं लोगों में रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा हैं, कोरोनाकाल में भी लोगों की रक्त संबंधी आवश्यकताओं को अपनी आवश्यकता समझते हुए संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को रक्त की निरन्तर आपूर्ति कराई गई थी, इस शिविर के माध्यम से एकत्रित किये हुए रक्त को भविष्य में आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।