सरकारी नौकरी: इन पदो के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका, 12वी पास युवा कर सकते है आवेदन, देखे कैसे करें आवेदन
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर आया है, पंजाब अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (PSSSB) ने वेटरनरी इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है| अभ्यर्थी पंजाब एसएसएसबी की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, नोटिफिकेशन के अनुसार वेटरनरी इंस्पेक्टर के 866 पदों पर भर्तियां होनी हैं. वेटरनरी इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स से 12वीं पास होना जरूरी है, इसके अलावा वेटरनरी साइंस और एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भी होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ के लिए अभ्यर्थी पंजाब एसएसएसबी के हेल्पलाइन नंबर 0172-2298000 पर एक्सटेंशन नंबर 5106 और 5107 के साथ वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में किसी तकनीकी दिक्कत के लिए [email protected] पर मेल कर सकते हैं|
आवेदन प्रारंभ- 08 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2021
वेटरनरी इंस्पेक्टर की कुल वैकेंसी- 866 पद
वेटरनरी इंस्पेक्टर की सैलरी- 29200 रुपये प्रति माह
शैक्षिक योग्यता
– वेटरनरी इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी/मैथ्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
– अभ्यर्थी का 12वीं के बाद वेटरनरी साइंस और एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजी में दो साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए.
आयु सीमा- वेटरनरी इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए.
आयु सीमा- वेटरनरी इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग- 1000 रुपये
एससी/एसटी/इडब्लूएस- 250 रुपये
एक्स सर्विसमैन और डिपेंडेट- 200 रुपये
हैंडीकैप्ड- 500 रुपये