RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर में बीच सड़क पर गुंडों का आतंक, युवक को रॉड और डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, देखें वायरल वीडियो, मजबूत दिल वाले ही देखे
रायपुर। राजधानी में एक बार फिर बीच सड़क गुंडे और बदमाशों का आतंक दिखाई दिया है, रायपुर के राजेन्द्र नगर में एक युवक की बेदम पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में 2 बदमाशों द्वारा एक युवक को बीच सड़क रॉड और डंडों से की पीटा जा रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बदमाशों ने युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया, पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, मामले में सभी आरोपी फरार हैं, यह मामला राजधानी के उरला थाना इलाके का है।
@IBC24News
रायपुर: राजधानी में 2 बदमाशों ने एक युवक को
रॉड और डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
उरला थाना के राजेंद्र नगर की घटना है। दोनों आरोपी फ़रार हैं। @RaipurPoliceCG @CG_Police #raipur #Chhattisgarh #CGNews #Raipur_Crime @tamradhwajsahu0
(तस्वीरें विचलित कर सकती हैं) pic.twitter.com/1yGZwElarg— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) July 8, 2021