RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर में सास और ससुर, पति, मिलकर कर रहे थे दहेज के लिए प्रताड़ित, तंग आकर गर्भवती महिला ने की आत्महत्या,पति व सास और ससुर के खिलाफ FIR हुई दर्ज
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्भवती महिला ने दहेज़ के लिए दी जान, प्रताड़ना के चलते 3 महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच किया मामले में खुलासे हुए तब जाकर पुलिस को ये बात पता चली कि मृतिका के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में बाईक नहीं मिलता था तो अपनी पप्त्नी को प्रताड़ित करते थे। मृतिका का पति पोल्ट्री फार्म में काम करता है। इस प्रताड़ना से हताश होकर मृतिका ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पक्के सुबूतों के आधार पर आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया है जिसमें मृतिका के पति, सास, ससुर पर पर दहेज प्रताड़ना हत्या का आरोप लगा कर मामला दर्ज किया गया है। मामले में मुजगहन थाना पुलिस आईपीसी की धारा 304 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है इस मामले में पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी करेगी।