नगर पालिका शक्ति में नवनियुक्त एल्डरमैन मनबोध यादव को दिलवाई गई शपथ
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की अनुशंसा पर दिव्यांग जनों को एल्डरमैन बढ़ाकर बढ़ा सकती का गौरव-श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शक्ति
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर पंचायत नगर पालिका में दिव्यांगजनोको एल्डरमेन बनाने के तारतम्य में नगर पालिका परिशद सक्ती में डाॅ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष के अनुषंसा पर वार्ड नं. 9 निवासी मनबोध यादव को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में षपथ दिलायी गई । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बी.एस.मरकाम ने षपथ दिलायी मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सिंह गहलोत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शयामसुन्दर अग्रवाल, दिगम्बर चैबे, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, उप जेल सक्ती संगदर्षक राजू जायसवाल, हरिष अग्रवाल, मनोज जायसवाल, पियूश राय, दीपक यादव एवं नगर पालिका के राजेषचंद्र त्रिवेदी, संतोश विष्वकर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ष्यामसुन्दर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सोच का परिणाम है कि गरीब तबके एवं समाज के सताये हुये लोगों को सम्मानजनक स्थान देना है हम अपने नेता डाॅ. चरणदास महंत का सुक्रिया अदा करते है कि उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता का मान बढाया है कार्यक्रम का संचालन वरिश्ठ नेता गिरधर जायसवाल ने किया ।