पति-पत्नी और ‘वो’: ढाबे पर प्रेमिका के साथ बैठ कर पति ले रहा था चाय की चुस्कियां, पत्नी पहुंच गई दल-बल लेकर, फिर हुआ..
पति-पत्नी और ‘वो’: ढाबे पर प्रेमिका के साथ बैठ कर पति ले रहा था चाय की चुस्कियां, पत्नी पहुंच गई दल-बल लेकर, फिर हुआ..
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ढाबे पर हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। यहां एक युवती बॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी। उसी समय एक महिला वहां आई युवती से उलझ गई। पता चला वो महिला युवती के प्रेमी की पत्नी है। फिर तो बवाल मच गया।गुस्साई पत्नी ने परिवार वालों के साथ मिलकर प्रेमिका की जमकर धुनाई भी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना के बाद किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है।
दरअसल, मामला सागर के बीना इलाके का है। यहां एक पति पत्नी से बोला कि वो अपने पिता को देखने जा रहा है। उनकी तबीयत खराब है।इसके बाद पति पाली गांव के पास एक ढावे पर प्रेमिका के साथ मिल गया। जहां दोनों चाय की चुस्कियां लेते हुए प्यार की बातें कर रहे थे।
चूंकि पत्नी को पति के चाल चलन पर शक था। ऐसे में वो परिजनों के साथ पति को ढूंढते हुए ढाबे पहुंच गई। वहां उसने पति को प्रेमिका के साथ देकर आग बबूला हो गई ओर मारपीट शुरू कर दिया। उसने पति प्रेमिका फिर पति की सरेअमा जमकर धुनाई कर दी।
जानकारी के अनुसार युकव झोलाझाप डॉक्टर है जो गांव-गांव जाकर दवाई करता था, इसी दौरान वह दूसरी महिला के संपर्क में आया था। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत खिमलासा थाने में नहीं की गई है। थानाप्रभारी मीनेश भदौरिया का कहना है कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन इस संबंध में शिकायत थाने नहीं आई है।।