खादिम्स फुटवियर में कार्यरत कर्मचारी गोपाल यादव ने पेश की इमानदारी की मिसाल
जांजगीर के खादिम्स फुटवियर में कार्यरत कर्मचारी गोपाल यादव ने पेश की इमानदारी की मिसाल
दुकान के बाहर फॉल सीलिंग के ऊपर किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा छुपा कर रखे गए गहने जेवरात से भरे थैले की जानकारी दी मालिक को
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर शहर में नहर के नीचे स्थित होटल एस.डी पैलेस परिसर के खादिम फुटवियर में कार्यरत कर्मचारी गोपाल यादव ने ईमानदारी की एक बड़ी मिसाल पेश की है, खादिम्स फुटवियर शॉप जांजगीर के धर्मेंद्र राणा की है, तथा दुकान के कर्मचारी गोपाल यादव ने दुकान के बाहर लगी फॉल सीलिंग पर अचानक उसने देखा कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा एक थैला छुपा कर रखा हुआ है तथा उसने थैले को निकाल कर देखा तो उसमें सोने-चांदी के गहने और एवं सिक्के भरे हुए थे, तब गोपाल यादव ने इसकी जानकारी तत्काल एसडी पैलेस की संचालिका माधुरी दीदी को दी, तथा इस मामले की जानकारी खादिम फुटवियर के संचालक धर्मेंद्र राणा को भी दी गई जिस पर तत्काल दुकान के मालिक धर्मेंद्र राणा ने दुकान के बाहर सीलिंग के ऊपर रखें गहने जेवरात से भरे थैले की जानकारी नजदीक के पुलिस थाने में दी तथा पूरे थैले में भरे गहने जेवरात को पुलिस प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है, एवं खादिम्स फुटवियर में कार्यरत कर्मचारी गोपाल यादव की इमानदारी पर जहां दुकान संचालक धर्मेंद्र राणा ने भी उनकी पीठ थपथपाते हुए उनका आभार व्यक्त किया, तथा वर्तमान समय में भी ऐसी इमानदारी की मिसाल पेश करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा धर्मेंद्र राणा ने स्वयं सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से अपने दुकान के बाहर हुई इस घटना की जानकारी एक प्रेरणात्मक संदेश के रूप में लोगों को साझा करते हुए उनके कर्मचारी गोपाल यादव की इस ईमानदारी एवं उनकी निष्ठा पर गर्व महसूस करने की बात कही है