भाजपा जांजगीर-चांपा जिला कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई को हुई संपन्न
जिले के सभी मंडलों में आगामी संगठनात्मक कार्यों का सक्रियता से करना है क्रियान्वयन- रजनीश सिंह जिला प्रभारी
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति-भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई को जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में संपन्न हुई,बैठक के दौरान मंचस्थ अतिथियों में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, जिले के प्रभारी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,जिले के प्रभारी इंदरजीत सिंह गोल्डी, भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल,दिनेश सिंह, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, डॉक्टर खिलावन साहू,हेतराम देवांगन प्रमुख रहे ,कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने करते हुए विस्तार पूर्वक संगठनात्मक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया बैठक का शुभारंभ भारत माता, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ,तत्पश्चात मंचस्थ पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया साथ ही भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत विभिन्न मोर्चा/ प्रकोष्ठओ के विगत दिनों हुए गठन पर सभी नए दायित्व वान पदाधिकारी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई, बैठक को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने विस्तारपूर्वक संगठनात्मक विषयों की जानकारी देते हुए मंडलों के कार्यक्रमों की जानकारी ली साथ ही सभी मंडलों में पार्टी के कार्यक्रमों का सक्रियता के साथ क्रियान्वन करने का आग्रह किया बैठक को जिले के सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश द्वारा आगामी दिनों के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति की भी जानकारी ली, भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए तय किए हैं तथा प्रत्येक जिलों में बूथ स्तर तक उन सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना है,एवं हम सभी को टीकाकरण के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर लोगों को जन जागरूकता के अनुसार जानकारी देनी है,बैठक को भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भी संबोधित करते हुए आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने के लिए सक्रियता के साथ प्रत्येक मंडलों में कार्य करने की बात कही,बैठक के दौरान भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत जिला कार्य समिति के सभी सदस्य गण, मोर्चा, प्रकोष्ठओं के जिले के अध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक, महामंत्री, मंडलों के अध्यक्ष,महामंत्री, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे तथा बैठक के दौरान मंडल स्तर पर संपादित कार्यक्रमों का वृत्त भी लिया गया