छत्तीसगढ़लाइफस्टाइलसंस्कृति

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स का 09 जुलाई को सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स का 09 जुलाई को सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

सक्ती से सवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-रोटरी का सत्र एक जुलाई से 30 जून तक होता है, रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स का चौथा पद ग्रहण एवं अवार्ड समारोह 9 जुलाई को सम्मानीय अतिथि एव सदस्यों की उपस्तिथि में होटल आनंद इम्पीरियल में बहुत ही सौम्य माहौल में संपन्न हुआ,इस समारोह में हमारी मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट ३२६१ के गवर्नर रोटेरियन सुनील फाटक जी , विशिष्ट अतिथि डीएसजी रोटेरियन अखिल मिश्रा जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बनाया,कार्यक्रम का संचालन रोटेरीयन प्रेरणा सुराना ने किया। रोटरी सत्र २०२०-२१ की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी सचिव मनीषा जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ने अपने कार्यकाल में हुई गतिविधियों के लिए सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग का सम्मान करते हुए उन्हें इस स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील फाटक जी सत्र २०२१-२२ के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, सचिव आँचल अगीचा, कोषाध्यक्ष भावना चोपड़ा एवं उनकी टीम को शपथ दिलाते हुए पदभार ग्रहण कराया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्वींस ने नए सदस्यों की इंडक्शन सेरेमनी भी किया जिसका संचालन रोटेरीयन नेहा गोविंदानी ने किया,कार्यक्रम में अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने अपने कार्यकाल २०२०- २१ मैं किये जाने वाले कार्यों एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी । अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारे सम्माननीय जनों का आभार व्यक्त सचिव रोटेरियन आँचल अगीचा के द्वारा किया गया,विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अखिल मिश्रा जी ने टीम २०२१–२२ एवं सदस्यों का उत्साहवर्धन किया,रोटेरीयन रुचिका टीब, रोटेरीयन स्वाति श्रीवास्तव, रोटेरीयन संगीता चोपड़ा, रोटेरीयन अरुणा अग्रवाल रोटेरीयन क्षमा सिंह एवं अन्य का भरपूर सहयोग मिला,संगीता सिंह, शेफाली दुआ, रश्मि जैन , आन्तरा चंद्राकर, माया असवाल ,हरलीन कौर, शिल्पी सलूजा, निकिता बजाज, अर्चना जैस्वाल, अंजू सलूजा, किरण सिंह आदि उपस्थित रहे,रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, सचिव रोटेरियन हमीदा सिद्दकी ,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सतीश शाह , सीटी कोर्डिनेटर रोटेरियन चंचल सलूजा। रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर मिड टाउन के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल नायर की उपस्थिती उललेखनिय थी,किरण चावला बनी,आँचल कदम फाउंडेशन ,डॉ स्नेहिल दीवान ,पुलिस विभाग से निमिषा जी एवं स्नेहिल जी ,आरती पांडेय सिम्स,रेखा जी ,अनीता जी ,सईदा जी ,विष्णु जी एवं
शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से समाज सेवी, डॉक्टर्स, पुलिस विभाग से अधिकारी गण की उपस्थिती ने सभा को गौरवान्वित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button