छत्तीसगढ़

सरपंच संघ जनपद पंचायत शक्ति क्षेत्र ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर कांग्रेस नेता मनहरण राठौर को बड़ी जिम्मेदारी देने की करी मांग

सरपंच संघ जनपद पंचायत शक्ति क्षेत्र ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर कांग्रेस नेता मनहरण राठौर को बड़ी जिम्मेदारी देने की करी मांग

शक्ति जनपद क्षेत्र के करीब 20 सरपंचों ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

शक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार में आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं एवं कार्यकर्ताओं को विभिन्न निगम, आयोग तथा मंडलों में नए दायित्वों से उपकृत किए जाने की सुगबुगाहट को लेकर शक्ति विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस के पुराने नेताओं ने निगम आयोग की दौड़ में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना प्रारंभ कर दिया है, तथा इसी श्रृंखला में शक्ति विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती सरोजा राठौर के पति एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनहरण राठौर को छत्तीसगढ़ शासन में बड़ी जिम्मेदारी दिलाने की बातों को लेकर जनपद पंचायत क्षेत्र शक्ति के सरपंच संघ ने 10 जुलाई को करीब 20 सरपंचों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से आग्रह किया है कि शक्ति क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनहरण राठौर विगत कई दशकों से निरंतर सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं, तथा मनहरण राठौर कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने जहां निरंतर प्रत्येक ग्रामीण इलाकों में लोगों से संपर्क बनाकर उन्हें समय-समय पर सहयोग करते हैं,तो वहीं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी मनहरन राठौर सतत सक्रिय रहते हैं, साथ ही पूरे शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज के प्रतिनिधियों को भी निरंतर ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर उनकी समस्याओं में यथासंभव सहयोग करते हुए सकारात्मक प्रयास करते हैं, तथा निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए वे माननीय विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन तक लोगों की भावनाओं को पहुंचाने का भी काम करते हैं, एवं इन सब बातों को देखते हुए तथा पूर्व में मनहरण राठौर की धर्मपत्नी श्रीमती सरोजा राठौर ने भी अपने 5 वर्षों के विधायकी कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के संगठन को जहां पूरे विधानसभा क्षेत्र में मजबूत करने का कार्य किया तो वही अपने कार्यों को लेकर भी वे जनता के बीच सतत लोकप्रिय रही हैं, तथा इन सब बातों को देखते हुए मनहरण राठौर को छत्तीसगढ़ शासन में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, जिससे शक्ति क्षेत्र के लोगों को शासन की योजनाओं का और अधिक लाभ मिल सके, 10 जुलाई को ज्ञापन देने वालों में सरपंच संघ शक्ति के अध्यक्ष डमरुधर साहू, ग्राम पंचायत पासीद के सरपंच जिवेंद्र राठौर पिंटू सहित अन्य सरपंच गण शामिल हैं, तथा पासीद के सरपंच जिवेंद्र राठौर पिंटू का कहना है कि मनहरण राठौर ने सदैव कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने का एवं मजबूत बनाने का कार्य किया है,तथा उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें बड़ा दायित्व दिया जाना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button