अपराधछत्तीसगढ़

RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर के लुटेरे प्रेमी जोड़े पकड़ाये,रायपुर में मां बेटे से मारपीट और बंधक बनाकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…खुद को स्वास्थ्यकर्मी बताकर दिया था घटना को अंजाम

RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर के लुटेरे प्रेमी जोड़े पकड़ाये,रायपुर में मां बेटे से मारपीट और बंधक बनाकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…खुद को स्वास्थ्यकर्मी बताकर दिया था घटना को अंजाम

रायपुर 10 जुलाई 2021। राजधानी में स्वास्थ्यकर्मी बनकर लूट करने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। कुछ देर बाद इस मामले में रायपुर पुलिस खुलासा कर इसकी जानकारी पत्रकारों को देगी। पकड़े गये युवक का नाम मोहम्मद इरशाद शफी है, जो उत्तर प्रदेश गाजियाबाद का रहने वाला है।

दरअसल ये पूरी घटना डीडीनगर थाना क्षेत्र के सलासार ग्रीन फ्लैट एफ 605 की है। ग्रहणी धरमशीला वर्मा की शिकायत के मुताबिक, दो जुलाई शुक्रवार की दोपहर साढ़े चार से पांच बजे के बीच हेलमेट पहने एक लड़का और लड़की फ्लैट में पहुंचे। इस दौरान दोनों खुद को स्वास्थय विभाग का कर्मचारी बताकर वैक्सीन की दोनों दोज को लेकर सवाल जवाब पूछने लगे। तभी हेलमेट पहने युवक ने पीड़िता महिला को पीने के लिए पानी मांगा। पानी लाने जैसे ही वो अंदर गयी दोनो आरोपी घर के अंदर घूस गये। जब दोनों से महिला ने आईडी मांगी तो आरोपियों ने महिला को धक्का देकर उससे हाथपाई कर नीचे गिरा दिया। उतने में मां की चिखने की आवाज सुनकर कमरे से उसका बेटा निकल, जिससे मारपीट करते हुये आरोपियों ने टाॅयलेट में बंद कर दिया।
इसके बाद महिला के चेहरे पर स्प्रे छिडक मुंह को रूमाल से दबाकर उसके हाथ पीछे से बांद दिये और फिर घर के आलमारी में रखे जेवराता, मोबाइल सहित आईपेट लेकर मौके से फरार हो गये थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए SSP अजय यादव ने एडिशनल एसपी लखन पटले को आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाकर जाँच शुरू की गई। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि, दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी में छुपे हुए है, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने दोनों को रत्नागिरी से गिरफ्तार कर राजधानी लाया गया है। दोनों के पास से लूट का सामान भी जब्त कर लिया गया है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button